अगस्त 24, 2012

हम सभी इस तरह बंदगी करते ( ग़ज़ल ) डॉ लोक सेतिया "तनहा"

हम सभी इस तरह बंदगी करते ( ग़ज़ल ) डॉ लोक सेतिया "तनहा"

हम सभी इस तरह बंदगी करते
दुश्मनी छोड़ कर दोस्ती करते।

तुम अगर रूठते हम मना लेते
जो किया था कभी फिर वही करते।

जी सकेंगे नहीं बिन तुम्हारे हम
इस तरह से नहीं दिल्लगी करते।

क्यों नहीं छू लिया आसमां तुमने
काम मुश्किल नहीं गर कभी करते।

छोड़ आये जिसे घर तुम्हारा है
बस यही सोचकर वापसी करते।

ज़ुल्म सहते रहे हम ज़माने के
पर शिकायत किसी से नहीं करते।

एक हसरत लिये चल दिये "तनहा"
मत लगाते गले बात ही करते।  

कोई टिप्पणी नहीं: