आपने जब पिलाना छोड़ दिया ( ग़ज़ल ) डॉ लोक सेतिया "तनहा"
आपने जब पिलाना छोड़ दियामयकदे हमने जाना छोड़ दिया ।
रोज़ महफ़िल जमाना छोड़ दिया
घर किसी को बुलाना छोड़ दिया ।
अब कहीं आना जाना छोड़ दिया
आपका आशियाना छोड़ दिया ।
दोस्तों का ठिकाना छोड़ दिया
दुश्मनों से निभाना छोड़ दिया ।
ज़िंदगी को डराना छोड़ दिया
अब ज़हर रोज़ खाना छोड़ दिया ।
चारागर को बुलाना छोड़ दिया
दर्द को खुद बढ़ाना छोड़ दिया ।
गैर सारा ज़माना छोड़ दिया
आज "तनहा" ने माना छोड़ दिया ।
( चारागर = डॉक्टर = चिकित्सक )
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें