अगस्त 12, 2012

POST : 37 हल तलाशें सभी सवालों का ( ग़ज़ल ) डॉ लोक सेतिया "तनहा"

हल तलाशें सभी सवालों का ( ग़ज़ल ) डॉ  लोक सेतिया "तनहा"

हल तलाशें सभी सवालों का
है यही रास्ता उजालों का ।

तख़्त वाले ज़रा संभल जायें
काफिला चल पड़ा मशालों का ।

फूल भेजे हैं खुद रकीबों को
दे दिया है जवाब चालों का ।

प्यास बुझती नहीं कभी उनकी
दर्द समझो कभी तो प्यालों का ।

ख्वाब हम देखते रहे शब भर
मखमली से किसी के बालों का ।

बेच डालें न देश को इक दिन
कुछ भरोसा नहीं दलालों का ।

राज़ दिल के सभी खुले "तनहा"
कुछ नहीं काम दिल पे तालों का । 
 

 

कोई टिप्पणी नहीं: