अगस्त 19, 2012

तमाम उम्र क्यों खड़े थे हम ( नज़्म ) डॉ लोक सेतिया

तमाम उम्र क्यों खड़े थे हम ( नज़्म ) डॉ लोक सेतिया 

तमाम उम्र क्यों खड़े थे हम
यही सोच के चल पड़े थे हम ।

न पतवार थी न कोई माझी
हौसलों से हुए बड़े थे हम ।

वक़्त आया जो फैसले का
खुद अपने से भी लड़े थे हम ।

ज़माने की आग से पक गए
वरना कच्चे घड़े थे हम ।

झुक गए तेरी मुहब्बत में
तबीयत से सरचड़े थे हम ।

मोम की तरह पिघल गए
कभी फौलाद से कड़े थे हम ।

फरियाद कातिल से न करेंगे
इसी बात पे अड़े थे हम । 
 

 

कोई टिप्पणी नहीं: