अगस्त 24, 2012

बहुत खूब समझे इशारा तुम्हारा ( ग़ज़ल ) डॉ लोक सेतिया "तनहा"

बहुत खूब समझे इशारा तुम्हारा ( ग़ज़ल ) डॉ लोक सेतिया "तनहा"

बहुत खूब समझे इशारा तुम्हारा
नहीं अब मिलेगा सहारा तुम्हारा।

नया और साथी तुम्हें मिल गया है
गया टूट नाता हमारा तुम्हारा।

हुई भूल हमसे भी कोई तो होगी
नहीं दोष होगा ये सारा तुम्हारा।

भुला कर हमें मत कभी याद करना
तभी हो सकेगा गुज़ारा तुम्हारा।

हमारे सितारे रहें गर्दिशों में
चमकता रहे पर सितारा तुम्हारा।

हमारी नज़र में अभी तक बसा है
था कितना हसीं वो नज़ारा तुम्हारा।

तुम्हें रात सपने में देखा था "तनहा"
वही नाम फिर था पुकारा तुम्हारा।

कोई टिप्पणी नहीं: