अगस्त 27, 2012

महफ़िल में जिसे देखा तनहा-सा नज़र आया ( ग़ज़ल ) डॉ लोक सेतिया "तनहा"

      महफ़िल में जिसे देखा तनहा-सा नज़र आया ( ग़ज़ल ) 

                         डॉ लोक सेतिया "तनहा"

महफ़िल में जिसे देखा तनहा-सा नज़र आया
सन्नाटा वहां हरसू फैला-सा नज़र आया।

हम देखने वालों ने देखा यही हैरत से
अनजाना बना अपना , बैठा-सा नज़र आया।

मुझ जैसे हज़ारों ही मिल जायेंगे दुनिया में
मुझको न कोई लेकिन , तेरा-सा नज़र आया।

हमने न किसी से भी मंज़िल का पता पूछा
हर मोड़ ही मंज़िल का रस्ता-सा नज़र आया।

हसरत सी लिये दिल में , हम उठके चले आये
साक़ी ही वहां हमको प्यासा-सा नज़र आया।  

कोई टिप्पणी नहीं: