सितंबर 20, 2012

POST : 148 काल्पनिक संसार ( कविता ) डॉ लोक सेतिया

काल्पनिक संसार ( कविता ) डॉ लोक सेतिया

दर्द भरे गीत
पुरानी फ़िल्में 
कुछ  कहानियां
कविताएं
ग़ज़लें
लगती हैं मुझे अच्छी ।

उस काल्पनिक संसार के
कई  नायक
नायिका
बन गए हैं
मेरे लिए एक आदर्श 
खोजता हूं उनको
अपने आस पास जीवन में ।

क्योंकि उन सब में 
आती है नज़र मुझे झलक
प्यार
सदभावना व
मानवता के आदर्शों की ।

अपने रिश्तों की

वास्तविक दुनिया में 
नहीं खोज पाते
हम जिन्हें कभी
बस करते रह जाते हैं
सदा उनकी तलाश ।

काश हमें मिल जाते 
कविता
कहानी और पुरानी फिल्मों
के पात्रों जैसे
लोग वास्तविक जीवन में भी । 
 

 

कोई टिप्पणी नहीं: