सितंबर 09, 2012

सभी कुछ था मगर पैसा नहीं था ( ग़ज़ल ) डॉ लोक सेतिया "तनहा"

 सभी कुछ था मगर पैसा नहीं था ( ग़ज़ल ) डॉ लोक सेतिया "तनहा"

सभी कुछ था मगर पैसा नहीं था
कोई भी अब तो पहला-सा नहीं था।

गिला इसका नहीं बदला ज़माना
मगर वो शख्स तो ऐसा नहीं था।

खिला इक फूल तो बगिया में लेकिन
जो हमने चाहा था वैसा नहीं था।

न पूछो क्या हुआ भगवान जाने
मैं कैसा था कि मैं कैसा नहीं था।

जो देखा गौर से उस घर को मैंने
लगा मुझको वो घर जैसा नहीं था।
  
 
 

कोई टिप्पणी नहीं: