सितंबर 28, 2012

हमें आज खुद से हुई तब मुहब्बत ( ग़ज़ल ) डॉ लोक सेतिया "तनहा"

हमें आज खुद से हुई तब मुहब्बत ( ग़ज़ल ) डॉ लोक सेतिया "तनहा"

हमें आज खुद से हुई तब मुहब्बत
किसी दिलरुबा की मिली जब मुहब्बत।

गये भूल जैसे सभी लोग जीना
कहो जा के उनसे करें सब मुहब्बत।

नहीं मिल रहा है सभी ढूंढते हैं
मिलेगा खुदा जब बनी रब मुहब्बत।

चले जो मिटाने वो खुद मिट गये थे
कोई लाख चाहे मिटी कब मुहब्बत।

सिखाया है उनको यही बोलना बस
कहेंगे हमेशा मेरे लब मुहब्बत।

नहीं नफरतों से मिलेगा कभी कुछ
उसे छोड़ कर तुम करो अब मुहब्बत।

किसे चाहते हो किसे दिल दिया है
कहेगी किसी से किसी शब मुहब्बत।

वही ज़िंदगी प्यार जिसमे भरा हो
है जीने का "तनहा" यही ढब मुहब्बत।

कोई टिप्पणी नहीं: