इस ज़माने में जीना दुश्वार सच का ( ग़ज़ल )
डॉ लोक सेतिया "तनहा"
इस ज़माने में जीना दुश्वार सच काअब तो होने लगा कारोबार सच का ।
हर गली हर शहर में देखा है हमने ,
सब कहीं पर सजा है बाज़ार सच का ।
ढूंढते हम रहे उसको हर जगह , पर
मिल न पाया कहीं भी दिलदार सच का ।
झूठ बिकता रहा ऊंचे दाम लेकर
बिन बिका रह गया था अंबार सच का ।
अब निकाला जनाज़ा सच का उन्होंने
खुद को कहते थे जो पैरोकार सच का ।
कर लिया कैद सच , तहखाने में अपने
और खुद बन गया पहरेदार सच का ।
सच को ज़िन्दा रखेंगे कहते थे सबको
कर रहे क़त्ल लेकिन हर बार सच का ।
हो गया मौत का जब फरमान जारी
मिल गया तब हमें भी उपहार सच का ।
छोड़ जाओ शहर को चुपचाप ' तनहा '
छोड़ना गर नहीं तुमने प्यार सच का ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें