मिलने को दुनिया में क्या न मिला ( ग़ज़ल ) डॉ लोक सेतिया "तनहा"
मिलने को दुनिया में क्या न मिलामझधार में नाखुदा न मिला।
सब को दिखाई थी राह मगर
मंज़िल का अपनी पता न मिला।
हमने बनाये थे घर तो कई
इक दिन हमें आसरा न मिला।
ढूंढा किताबों में हमने बहुत
जीने का पर फ़लसफ़ा न मिला।
चलता रहे साथ साथ मिरे
अब तक वही हमनवा न मिला।
मिल के रहें लोग सब जिस में
उस घर का "तनहा" पता न मिला।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें