झूठ को सच करे हुए हैं लोग ( ग़ज़ल ) डॉ लोक सेतिया "तनहा"
झूठ को सच करे हुए हैं लोगबेज़ुबां कुछ डरे हुए हैं लोग ।
नज़र आते हैं चलते फिरते से
मन से लेकिन मरे हुए हैं लोग ।
उनके चेहरे हसीन हैं लेकिन
ज़हर अंदर भरे हुए हैं लोग ।
गोलियां दागते हैं सीनों पर
बैर सबसे करे हुए हैं लोग ।
शिकवा उनको है क्यों ज़माने से
खुद ही बिक कर धरे हुए हैं लोग ।
जितना उनके करीब जाते हैं
उतना हमसे परे हुए हैं लोग ।
आज़माया उन्हें बहुत "तनहा"
पर न साबित खरे हुए हैं लोग ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें