कवि नहीं मर सकता ( हास्य-व्यंग्य कविता ) डॉ लोक सेतिया
चला रहे हो कविवरशब्दों के तुम तीर
आखिर कब समझोगे
श्रोताओं की पीर।
कविता से अनजान थे लोग
बस कवि से परेशान थे लोग
क्या क्या कहता है जाने
सुन सुन कर हैरान थे लोग
कविता से बच न पाते
कुछ ऐसे नादान थे लोग।
खुद ही बुला आए उसको
अब जिससे परेशान थे लोग।
कविताओं से लगता डर
वो भी आखिर इंसान थे लोग
उनको भाता नहीं था कवि
पर कवि के दिलोजान थे लोग।
कवि ने मरने का भी
कई बार इरादा किया
लेकिन हर बार फिर
जीने का वादा किया।
कवि की हर कविता
फटा हुआ थी ढोल
खोलती थी रोज़ ही
किसी न किसी की पोल।
कवि ने भाईचारे पर
कविता एक सुनाई
हो गई जिससे घर घर में
थी लड़ाई
बाढ़ में डूबे हुए थे
कितने तब घर
जब लिखी कवि ने
कविता सूखे पर
कविता बरसात से
बरसा ऐसा पानी
आ गई तब याद
हर किसी को नानी।
धर्म निरपेक्षता समझा कर
लिया कवि ने पंगा
भड़क उठा उस दिन
साम्प्रदायिक दंगा।
प्रेम रोग पर
कविता क्या सुनाई
कई नवयुवकों ने थी
कन्या कोई भगाई।
झेल रहे थे सभी
जब सूखे की मार
शीर्षक तब था
कविता का बसंत बहार।
सुन ख़ुशी के अवसर पर
उसकी कविता धांसू
निकलने लगे श्रोताओं के आंसू।
इतनी लम्बी कविता
उसने इक दिन सुनाई
मुर्दा भी उठ बोला
बस भी करो भाई।
श्रोताओं पर कवि ने
सितम बड़े ही ढाए
जिसके बदले में उसने
जूते चप्पल पाए।
कहीं से इक दिन
लहर ख़ुशी की आई
कवि के मरने की
वो खबर जो पाई
कवि की मौत का
सब जश्न मना रहे थे
बड़े दिनों के बाद
सारे मुस्कुरा रहे थे
उसने फिर से आ
सब को डराया
जिन्दा जब वापस
कवि लौट आया।
प्यार करते मुझसे
समझ लिया कवि ने
दुखी देखा जब
सबको वहां कवि ने।
सब ने मिलकर कहा
करो इतना वादा
कविता तब सुनाना
जब हो मरने का इरादा
तेरे मरने की अच्छी खबर थी आई
इसी बात पर थी
ख़ुशी की लहर छाई।
कवि ने समझाया बेकार हंसे
बेकार ही तुम सब हो रोये
कवि को मरा तभी मानिये
जिस दिन तेरहवां कवि का होय।
तेरे साथ हम सब की होती भलाई
अपनी ख़ुशी का ये राज़ जब सबने खोला
मैं नहीं अभी मरने वाला तब कवि था बोला।
कवि मरा ये जानकर खुश न होना कोय
कवि मरा तब मानिये जिस दिन तेहरवां होय।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें