अक्तूबर 03, 2012

दावे ही दावे हैं ( कविता ) डॉ लोक सेतिया

दावे ही दावे हैं ( कविता ) डॉ लोक सेतिया

चाबुक अर्थशास्त्र का जब चलता
संवेदना का नहीं होता काम 
सत्ता की तलवार देती हमेशा 
घायल कर अपना पैगाम ।

जीत हार सब पहले से तय है 
झुका ले जनता अपना माथ
शासन के कुण्डल कवच और
बंधे हुए सब लोगों के हाथ ।

चाकलेट खा भर लो पेट
नहीं अगर घर में हो रोटी
सरकार कह रही क़र्ज़ लो
नुचवाओ फिर बोटी बोटी ।

अंधेरा करता दावा है देखो
रौशनी वही अब लाएगा
कातिल खुद सच से कहता
मुझ से कब तक बच पाएगा ।

कराह रही मानवता तक है 
झेल झेल कर नित नित बाण
नैतिकता का पतन हो रहा
कैसा हो रहा भारत निर्माण ।

सरकारी ऐसे विज्ञापन
जिस जिस को भरमाएंगे
मांगने अधिकार गये जब
क्या घर वापस आ पाएंगे । 
 

 

कोई टिप्पणी नहीं: