मेरी जान , मेरे दोस्त ( कविता ) डॉ लोक सेतिया
अक्सर आता है मुझे यादपहला दिन कालेज का
झाड़ियों के पीछे
पत्थरों पर बैठे हुए थे
हम दोनों कालेज के लान में।
रैगिंग से हो कर परेशान
कितने उदास थे हम
कितने अकेले अकेले
पहले ही दिन कुछ ही पल में
हम हो गये थे कितने करीब।
अठारह बरस है अपनी उम्र
आज भी लगता है कभी ऐसे
कितनी यादें हैं अपनी
जो भुलाई नहीं जाती
भूलना चाहते भी नहीं थे
हम कभी।
पहली बार मुझे
मिला था दोस्त ऐसा
जो जानता था
पहचानता था
मुझे वास्तव में।
बीत गये वो दिन कब जाने
छूट गया वो
शहर उसका बाज़ार
गलियां उसकी।
बरसात में भीगते हुए
हमारा कुछ तलाश करना
बाज़ार से तुम्हारे लिये
खो गई सपनों जैसी
प्यारी दुनिया हमारी।
मगर भूले नहीं हम
कभी वो सपने
जो सजाए थे मिलकर कभी
अचानक तुम चले गए वहां
जहां से आता नहीं लौटकर कोई।
मुझे नहीं मिला
फिर कोई दोस्त तुम सा
खाली है मेरे जीवन में
इक जगह
रहते हो अब भी तुम वहां।
आज भी सोचता हूँ
जाकर ढूंढू
उन्हीं रास्तों पर तुम्हें जहां
चलते रहे दोनों यूं ही शामों को
अब कहां मिलते हैं
इस दुनिया में तुझसे दोस्त।
अब क्या है इस शहर में
इस दुनिया में
बिना तेरे मेरी जान मेरे दोस्त।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें