मधुर सुर न जाने कहां खो गया है ( ग़ज़ल ) डॉ लोक सेतिया "तनहा"
मधुर सुर न जाने कहां खो गया हैयही शोर क्यों हर तरफ हो गया है ।
बता दो हमें तुम उसे क्या हुआ है
ग़ज़लकार किस नींद में सो गया है ।
घुटन सी हवा में यहां लग रही है
यहां रात कोई बहुत रो गया है ।
नहीं कर सका दोस्ती को वो रुसवा
मगर दाग अपने सभी धो गया है ।
करेंगे सभी याद उसको हमेशा
नहीं आएगा फिर अभी जो गया है ।
कहां से था आया सभी को पता है
नहीं जानते पर किधर को गया है ।
मिले शूल "तनहा" उसे ज़िंदगी से
यहां फूल सारे वही बो गया है ।
1 टिप्पणी:
लाजवाब👌👌
एक टिप्पणी भेजें