नवंबर 03, 2012

हक़ तो जीने का नहीं है कोई ( नज़्म ) डॉ लोक सेतिया

हक़ तो जीने का नहीं है कोई ( नज़्म ) डॉ लोक सेतिया 

हक़ तो जीने का नहीं है कोई
फिर भी जीता ही कहीं है कोई ।

आह भरना भी जहां होता गुनाह
रोया जा-के वहीं है कोई ।

मौत की मिलके दुआएं मांगें
अब इलाज इसका नहीं है कोई ।

आएगा वो मेरी मैयत पे ज़रूर
कब कहीं आता युं हीं है कोई ।

किसको ढूंढे है नज़र , सहरा में
मिलता कब "तनहा" कहीं है कोई ।
 

 
 
  

कोई टिप्पणी नहीं: