मार्च 11, 2013

POST : 312 कहीं दिल के है पास लगता है ( ग़ज़ल ) डॉ लोक सेतिया "तनहा"

कहीं दिल के है पास लगता है ( ग़ज़ल ) डॉ लोक सेतिया "तनहा"

कहीं दिल के है पास लगता है
ये दिल फिर क्यों उदास लगता है ।

बहुत प्यासा , उसे पिला देना
समुन्दर की वो प्यास लगता है ।

अंधेरी रात जब भी आती है
वही मुखड़ा उजास लगता है ।

जिसे ख़बरों में आ गया रहना
ज़माने भर को ख़ास लगता है ।

न तो चन्दरमुखी , न है पारो
अकेला देवदास लगता है ।

उसे तोड़ा बहुत ज़माने ने
नहीं टूटी है आस लगता है ।

हुये जब दूर चार दिन "तनहा" 
हमें इक दिन भी मास लगता है । 
 

 

कोई टिप्पणी नहीं: