मार्च 11, 2013

कहीं दिल के है पास लगता है ( ग़ज़ल ) डॉ लोक सेतिया "तनहा"

कहीं दिल के है पास लगता है ( ग़ज़ल ) डॉ लोक सेतिया "तनहा"

कहीं दिल के है पास लगता है
ये दिल फिर क्यों उदास लगता है।

बहुत प्यासा , उसे पिला देना
समुन्दर की वो प्यास लगता है।

अंधेरी रात जब भी आती है
वही मुखड़ा उजास लगता है।

जिसे ख़बरों में आ गया रहना
ज़माने भर को ख़ास लगता है।

न तो चन्दरमुखी , न है पारो
अकेला देवदास लगता है।

उसे तोड़ा बहुत ज़माने ने
नहीं टूटी है आस लगता है।

हुये जब दूर चार दिन "तनहा" 
हमें इक दिन भी मास लगता है। 

कोई टिप्पणी नहीं: