सब के वादों का न एतबार करो (ग़ज़ल ) डॉ लोक सेतिया "तनहा"
सब के वादों का न एतबार करोउनके आने का न इंतज़ार करो।
कुछ नहीं मिलता यहां वफ़ा करके
तुम खता ऐसी न बार बार करो।
उसने पूछा था बड़ी अदा से कभी
कह दिया हमने , हमें न प्यार करो।
धड़कनों पर ही न इख्तियार रहे
इतना तो दिल को न बेकरार करो।
भर के बाहों में उसे था चूम लिया
यूं तो ख़्वाबों को न गुनाहगार करो।
बेवफा अहले जहां हुआ "तनहा"
तुम वफाएं अब न बार बार करो।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें