दोस्ती इस तरह निभाते हैं( नज़्म ) डॉ लोक सेतिया
दोस्ती इस तरह निभाते हैंरूठ जाते कभी मनाते हैं ।
रोज़ घर पर हमें बुलाते हैं
दर से अपने कभी उठाते हैं ।
वो कहानी हुई पुरानी अब
इक नई दास्तां सुनाते हैं ।
रात आते नज़र सितारे भी
और जुगनू भी टिमटिमाते हैं ।
लोग मिलते नहीं कभी खुद से
आज तुम से तुम्हें मिलाते हैं ।
मंज़िलें पास पास लगती हैं
बोझ मिलकर अगर उठाते हैं ।
जब भी "तनहा" उदास होते हैं
दीप आशा के कुछ जलाते हैं ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें