सिलसिला हादिसा हो गया ( ग़ज़ल ) डॉ लोक सेतिया "तनहा"
सिलसिला हादिसा हो गयाझूठ सच से बड़ा हो गया ।
कश्तियां डूबने लग गई
नाखुदाओ ये क्या हो गया ।
सच था पूछा , बताया उसे
किसलिये फिर खफ़ा हो गया ।
साथ रहने की खा कर कसम
यार फिर से जुदा हो गया ।
राज़ खुलने लगे जब कई
ज़ख्म फिर इक नया हो गया ।
हाल अपना , बतायें किसे
जो हुआ , बस हुआ , हो गया ।
देख हैरान "तनहा" हुआ
एक पत्थर खुदा हो गया ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें