दिसंबर 21, 2012

POST : 260 गए भूल हम ज़िन्दगानी की बातें ( ग़ज़ल ) डॉ लोक सेतिया "तनहा"

गए भूल हम ज़िन्दगानी की बातें ( ग़ज़ल ) डॉ लोक सेतिया "तनहा"

गए भूल हम ज़िन्दगानी की बातें
सुनाते रहे बस कहानी की बातें ।

तराशा जिन्हें हाथ से खुद हमीं ने
हमें पूछते अब निशानी की बातें ।

गये डूब जब लोग गहराईयों में
तभी जान पाये रवानी की बातें ।

रही याद उनको मुहब्बत हमारी
नहीं भूल पाये जवानी की बातें ।

हमें याद सावन की आने लगी है
चलीं आज ज़ुल्फों के पानी की बातें ।

गये भूल देखो सभी लोग उसको
कभी लोग करते थे नानी की बातें ।

किसी से भी "तनहा" कभी तुम न करना
कहीं भूल से बदगुमानी की बातें । 
 

 

कोई टिप्पणी नहीं: