दिसंबर 19, 2012

POST : 258 जिये जा रहे हैं इसी इक यकीं पर ( ग़ज़ल ) डॉ लोक सेतिया "तनहा"

जिये जा रहे हैं इसी इक यकीं पर ( ग़ज़ल ) डॉ लोक सेतिया "तनहा"

जिये जा रहे हैं इसी इक यकीं पर
हमारा भी इक दोस्त होगा कहीं पर ।

यही काम करता रहा है ज़माना
किसी को उठा कर गिराना ज़मीं पर ।

गिरे फूल  आंधी में जिन डालियों से 
नये फूल आने लगे फिर वहीं पर ।

वो खुद रोज़ मिलने को आता रहा है
बुलाते रहे कल वो आया नहीं पर ।

किसी ने लगाया है काला जो टीका
लगा खूबसूरत बहुत उस जबीं पर ।

भरोसे का मतलब नहीं जानते जो
सभी को रहा है यकीं क्यों उन्हीं पर ।

रखा था बचाकर बहुत देर "तनहा"
मगर आज दिल आ गया इक हसीं पर । 
 

 

कोई टिप्पणी नहीं: