जुलाई 10, 2012

चुभन ( कविता ) डॉ लोक सेतिया

           चुभन ( कविता ) डॉ लोक सेतिया 

धरती ने
अंकुरित किया
बड़े प्यार से उसे
किया प्रस्फुटित
अपना सीना चीर कर
बन गया धीरे धीरे
हरा भरा पौधा
उस नन्हें बीज से ।

फसल पकने पर
ले गया काट कर
बन कर स्वामी
डाला था जिसने बीज
धरती में
और धरती को मिलीं
मात्र कुछ जडें
चुभती हुई सी ।

अपनी कोख में
हर संतान को
पाला माँ ने 
मगर मिला उन्हें सदा
पिता का ही नाम
जो समझता रहा खुद को
परिवार का मुखिया
घर का मालिक ।

और हर माँ
सहती रही
कटी हुई जड़ों की
चुभन के  दर्द को
जीवन पर्यन्त ।

कोई टिप्पणी नहीं: