नया दोस्त कोई बनाने चले हो ( ग़ज़ल ) डॉ लोक सेतिया "तनहा"
नया दोस्त कोई बनाने चले होफिर इक ज़ख्म सीने पे खाने चले हो ।
न टकरा के टूटे कहीं शीशा ए दिल
ये पत्थर को क्यों तुम मनाने चले हो ।
उसी शाख पर जिसपे बिजली गिरी थी
नया आशियाँ क्यों बसाने चले हो ।
यकीं कर के मौजों पे अपना सफीना
कहाँ बीच मझधार लाने चले हो ।
छिपे हैं गुलों में हज़ारों ही कांटे
कि जिनसे घर अपना सजाने चले हो ।
सितमगर हैं नश्तर से वो काम लेंगे
जिन्हें दाग़े-दिल तुम दिखाने चले हो ।
ये हंसने हंसाने की तुम चाह लेकर
कहाँ आज आँसू बहाने चले हो ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें