दिसंबर 27, 2012

जब हुई दर्द से जान पहचान है ( ग़ज़ल ) डॉ लोक सेतिया "तनहा"

 जब हुई दर्द से जान पहचान है ( ग़ज़ल ) डॉ लोक सेतिया "तनहा"

जब हुई दर्द से जान पहचान है
ज़िंदगी तब हुई कुछ तो आसान है ।

क़त्ल होने लगे धर्म के नाम पर
मुस्कुराने लगा देख हैवान है ।

कुछ हमारा नहीं पास बाकी रहा
दिल भी है आपका आपकी जान है ।

चार दिन ही रहेगी ये सारी चमक
लग रही जो सभी को बड़ी शान है ।

लोग अब ज़हर को कह रहे हैं दवा
मौत का ज़िंदगी आप सामान है ।

उम्र भर कारवां जो बनाता रहा
रह गया खुद अकेला वो इंसान है ।

हम हुए आपके, आके "तनहा" कहें
बस अधूरा यही एक अरमान है ।
 

  

कोई टिप्पणी नहीं: