कभी मस्ती में यारो हम भी होंगे ( ग़ज़ल ) डॉ लोक सेतिया "तनहा"
कभी मस्ती में यारो हम भी होंगे
हुए सब दूर रंजो- ग़म भी होंगे ।
सुलगती रेत का दरिया जहां है
वहीं बारिश के सब मौसम भी होंगे ।
बहुत लंबा जहां फैला हुआ है
मुसाफिर लोग कुछ पैहम भी होंगे ।
किसी तरहा मना लेंगे उन्हें हम
अगर रूठे हुए हमदम भी होंगे ।
नहीं आंसू बहेंगे अब कभी भी
हमारे दर्द आखिर कम भी होंगे ।
न भरने ज़ख्म देंगे लोग बेशक
मिला जो चारागर मरहम भी होंगे ।
नज़र आते नहीं "तनहा " कहीं पर
कभी इक रोज़ हर आलम भी होंगे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें