अगस्त 31, 2017

POST : 726 उन्हें कैसे जीना , हमें कैसे मरना ( ग़ज़ल ) डॉ लोक सेतिया " तनहा "

उन्हें कैसे जीना , हमें कैसे मरना ( ग़ज़ल ) डॉ लोक सेतिया " तनहा "

उन्हें कैसे जीना   ,  हमें कैसे मरना ,
ये मर्ज़ी है उनकी , हमें क्या है करना ।

सियासत हमेशा यही चाहती है ,
ज़रूरी सभी हुक्मरानों से डरना । 

उन्हें झूठ कहना , तुम्हें सच समझना ,
कहो सच अगर तो है उनको अखरना । 

किनारे भी उनके है पतवार उनकी ,
हमें डूबने को भंवर में उतरना । 

भला प्यास सत्ता की बुझती कहीं है ,
लहू है हमारा उन्हें जाम भरना । 

कहीं दोस्त दुश्मन खड़े साथ हों , तुम ,
नहीं भूलकर भी उधर से गुज़रना । 

सभी लोग हैरान ये देख " तनहा "
हसीनों से बढ़कर है उनका संवरना । 
 

 

कोई टिप्पणी नहीं: