बहुत ढूंढा जमाने में नहीं तुम सा मिला कोई ( ग़ज़ल )
डॉ लोक सेतिया "तनहा"
बहुत ढूंढा ज़माने में , नहीं तुम सा मिला कोईतुम्हारे बिन नहीं सुनता , हमारी इल्तिजा कोई ।
इबादत छोड़ मत देना ,परेशां हाल हो कर तुम
यही रखना भरोसा बस , कहीं होगा ख़ुदा कोई ।
हुई वीरान जब महफ़िल , करोगे याद सब उस दिन
वही महफ़िल जमाता था ,कहां उठकर गया कोई ।
किया करते सभी से बेवफ़ाई जो हमेशा हैं
शिकायत क्यों उन्हीं को है नहीं उनका हुआ कोई ।
कभी कह हम नहीं पाये , कभी वो सुन नहीं पाये
शुरू कुछ बात जब करते , तभी बस आ गया कोई ।
छिपा कर इस जहां से तुम इन्हें पलकों पे रख लेना
तुम्हारे अश्क मोती हैं , नहीं ये जानता कोई ।
खताएं भी हुई होंगी , कई हमसे यहां "तनहा"
सभी इंसान दुनिया में , नहीं है देवता कोई ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें