बड़ा ही मुख़्तसर उसका फ़साना है ( ग़ज़ल ) डॉ लोक सेतिया "तनहा"
बड़ा ही मुख्तसर उसका फसाना हैबना सच का सदा दुश्मन ज़माना है ।
इधर सब दर्द हैं उस पार सब खुशियां
चला जाये जिसे उस पार जाना है ।
कंटीली राह पर चलना यहां पड़ता
यही सबको मुहब्बत ने बताना है ।
गुज़ारी ज़िंदगी आया कहां जीना
नया क्या है वही किस्सा पुराना है ।
जिसे जब जब परख देखा वही दुश्मन
नहीं अब दोस्तों को आज़माना है ।
हमें सारी उम्र इक काम करना है
अंधेरों को उजालों से मिलाना है ।
ये सारा शहर बदला लग रहा "तनहा"
अभी वैसा तुम्हारा आशियाना है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें