फ़रवरी 05, 2021

किस तरह कहें यहां कुछ भी नहीं ( ग़ज़ल ) डॉ लोक सेतिया "तनहा"

 किस तरह कहें यहां कुछ भी नहीं ( ग़ज़ल ) डॉ लोक सेतिया "तनहा" 

किस तरह कहें यहां कुछ भी नहीं 
जो कही वो दास्तां कुछ भी नहीं । 
 
लो सुनो गरीब कहने लग गए 
झूठ है वो आस्मां कुछ भी नहीं । 
 
राख में कहीं चिंगारी है अभी 
तुम समझ रहे धुआं कुछ भी नहीं । 
 
झूठ बोलती रही सरकार है 
रौशनी कहां निशां कुछ भी नहीं ।
 
बात आपकी नहीं साबित हुई 
क्या है आपका बयां कुछ भी नहीं । 
 
दोस्त हम रकीब कैसे बन गए 
ऐतबार दरमियां कुछ भी नहीं । 
 
छोड़कर सभी गए "तनहा" मुझे 
रह गया है अब जहां कुछ भी नहीं ।
 

 
 
 
 
 

कोई टिप्पणी नहीं: