मार्च 28, 2017

कबूलनामा ( कविता ) डॉ लोक सेतिया

         कबूलनामा ( कविता ) डॉ लोक सेतिया


तमाम उम्र जीने का इक गुनाह किया है ,
हर रोज़ खुद अपने हाथ से ज़हर पिया है ,

मैं दुनिया में हर किसी का गुनाहगार हूं ,
न जाने कितना सभी से कर्ज़ लिया है ।

हर रोज़ अपनी नाकामी का गवाह रहा हूं  ,
चाहा जो आज तलक कर नहीं सका हूं ,

इक अपराधबोध है मेरा जीवन तमाम ,
जाने ये कैसी आग में दिन रात जला हूं ।

कुछ भी मैं मांगता तुझसे और मेरे खुदा ,
बस चाहता हूं खत्म कर दो जीने की सज़ा ,

शायद जी के नहीं मर कर ही दे सकूं कुछ ,
चुका सकूं कुछ तो कर्ज़ है यही इक इल्तिज़ा ।

आंसू मेरे भी शायद नहीं काम कर सके कोई ,
फरियाद किस तरह करूं जो सुन सके कोई ,

कैसे सभी से भीख क्षमा की मांगने को जाऊं ,
ये चाहता हूं मुझे कभी न माफ़ भी करे कोई ।
 

 



कोई टिप्पणी नहीं: