फ़रवरी 03, 2017

POST : 594 सब दुखों की एक दवा है ( व्यंग्य ) डॉ लोक सेतिया

     सब दुखों की एक दवा है     ( व्यंग्य )   डॉ लोक सेतिया

  बिजनेस मैनेजमेंट की क्लास में सभी विद्यार्थी अपना अपना शोध प्रस्तुत कर रहे हैं ।  प्रशिक्षण पूर्ण करने के बाद  कौन क्या क्या कारोबार करेगा ये पता चल रहा है । इक होनहार छात्र बता रहा है आजकल सफल होने के लिये अपने उत्पाद के शुद्ध स्वदेशी सस्ता और असली साबित करना या ऐसा घोषित करना प्रचार द्वारा बेहद ज़रूरी है । आज हर उत्पाद पर किसी न किसी का दावा है उत्तम क्वालिटी का सस्ते दाम पर और प्रभावी होने का । मगर अभी भी ऐसी इक वस्तु है जो असली है और  प्रभावी भी ये कोई भी दावा कर बेचता नहीं है । ज़हर किसी का भी असली मिलता नहीं है उन्हें जो जीना नहीं चाहते ख़ुदकुशी करने को । ठीक होने के लिए दवा नकली खाकर लोग मर जाते हैं लेकिन नकली ज़हर से मौत भी मिलती नहीं है । आप सोचोगे सरकार भला ज़हर बनाने और बेचने देगी , जबकि सभी जानते हैं ऐसा करती है सरकार टैक्स की खातिर । आप ज़हर बनाते किसी और काम की खातिर मगर बिकता किसी और काम आने को है । आप विष का प्रचार किसी भगवान या सुकरात जैसे सच बोलने वाले का नाम जोड़ कर भी कर सकते हैं । यकीन रखें जिसका आजकल बहुत अधिक शोर है हर चीज़ असली बनाने बेचने का उसको मैं अपना ये नया विचार बताकर भी कमाई कर सकता हूं । क्योंकि उसको आता है ऐसा कारोबार कर धनपति बनना , मेरा आदर्श वही ही है । इस  देश में करोड़ों लोग हैं जो जीवन से तंग आ चुके हैं मगर ख़ुदकुशी करने को शतप्रतिशत गरंटी वाला विष मिलता नहीं है । सब दुखों की एक दवा है क्यों न आज़मा ले , स्लोगन भी मुझे उपयुक्त लगता है । 

   योग का शोर बहुत है , दावा है योग से रोगमुक्त होने का ।  योग जितना बढ़ता दिखाई दे रहा है रोगी उससे भी अधिक बढ़ रहे हैं । अभिनेता विज्ञापन करते हैं बीमा करवाते तो ये हाल नहीं होता । जो बीमा करवा कर भी अदालतों में भटकते फिरते उनसे कोई पूछे । सब मिलता है बाज़ार में ईमान बिकता नहीं ईमानदारी मिलती नहीं । बीमा कंपनियां इमानदार नहीं हैं सरकार और इमानदारी का छतीस का आंकड़ा है और अधिकारी कर्तव्य ईमानदारी से निभाना सीखे नहीं कभी । लेकिन टीवी वाले खबर दिखलाते हैं लोग किसी योजना का सामान चुरा कर ले गए । छोटे चोर चोर हैं जो योजनाओं को कागज़ों पर चट कर गए उनका पता ही नहीं । ज़हर को ज़हर बताकर नहीं बेच सकते , जैसे सरकार जनता को लूटती है मगर देश सेवा और विकास की आड़ लेकर । ज़हर भी दवा का काम करते हैं ऐसा शायर भी मानते हैं । जो दवा के नाम पे ज़हर दे उसी चारागर की तलाश है । चारागर डॉक्टर को कहते हैं कभी होगा नहीं मिलते होंगें दवा के नाम पर ज़हर पिलाने वाले , अब तो तलाश करने की ज़रूरत नहीं हर गली मिलते हैं । 
 

 

कोई टिप्पणी नहीं: