सुन लिया , आपने जो कहा , कह दिया ( ग़ज़ल )
डॉ लोक सेतिया "तनहा"
सुन लिया, आपने जो कहा, कह दिया
आप अच्छे , ज़माना बुरा, कह दिया ।
मर्ज़ क्या आपने हमसे, पूछा नहीं
पी भी जाओ ये कड़वी दवा, कह दिया ।
आपकी बात को जो, नहीं मानते
हैं गरीबों का करते बुरा, कह दिया ।
साथ मेरा न दोगे अगर , वक़्त पर
ढूंढते फिर रहोगे खुदा , कह दिया ।
इक पुरानी कहानी , सुनाई हमें
और किस्सा सुनो इक नया , कह दिया ।
बेख़ता लोग इतने , मरे भीड़ में
क्या किया आपने , मरहबा , कह दिया ।
सुनके तक़रीर " तनहा " कहे और क्या
कातिलाना बड़ी है अदा, कह दिया ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें