और कुछ भी नहीं बंदगी हमारी ( ग़ज़ल ) डॉ लोक सेतिया "तनहा"
और कुछ भी नहीं बंदगी हमारीबस सलामत रहे दोस्ती हमारी ।
ग़म किसी के सभी हो गए हमारे
और उसकी ख़ुशी अब ख़ुशी हमारी ।
अब नहीं मांगना और कुछ खुदा से
झूमने लग गई ज़िंदगी हमारी ।
क्या पिलाया हमें आपकी नज़र ने
ख़त्म होती नहीं बेखुदी हमारी ।
याद रखनी हमें आज की घड़ी है
जब मुलाक़ात हुई आपकी हमारी ।
आपके बिन नहीं एक पल भी रहना
अब यही बन गई बेबसी हमारी ।
जाम किसने दिया भर के आज "तनहा"
और भी बढ़ गई तिश्नगी हमारी ।