जून 24, 2012

POST : 03 किसे हम दास्तां अपनी सुनायें ( ग़ज़ल ) डॉ लोक सेतिया "तनहा "

किसे हम दास्तां अपनी सुनायें ( ग़ज़ल ) डॉ लोक सेतिया "तनहा "

किसे हम दास्ताँ अपनी सुनायें  
कि अपना मेहरबां किसको बनायें ।

कभी तो ज़िंदगी का हो सवेरा 
डराती हैं बहुत काली घटायें ।

यहाँ इन्सान हों इंसानियत हो
नया मज़हब सभी मिलकर चलायें ।
 
सताती हैं हमें तन्हाईयां अब
यहाँ परदेस में किसको बुलायें ।

हमारा चारागर जाने कहाँ है
कहाँ जाकर ज़ख्म अपने दिखायें ।

जिन्हें जीना ही औरों के लिए हो 
बताओ फिर ज़हर कैसे वो खायें ।

चमकती है शहर में रात "तनहा" 
अँधेरे गावं इक दिन जगमगायें ।
 

 

जून 22, 2012

POST : 02 ढूंढते हैं मुझे मैं जहाँ नहीं हूँ ( ग़ज़ल ) डॉ लोक सेतिया " तनहा "

 ढूंढते हैं मुझे मैं जहाँ नहीं हूँ ( ग़ज़ल ) डॉ लोक सेतिया " तनहा "

ढूंढते हैं मुझे , मैं जहां  नहीं हूं 
जानते हैं सभी , मैं कहां नहीं हूं ।
  
सर झुकाते सभी लोग जिस जगह हैं
और कोई वहां , मैं वहां नहीं हूं ।

मैं बसा था कभी , आपके ही दिल में
खुद निकाला मुझे , अब वहां नहीं हूं ।
 
दे रहा मैं सदा , हर घड़ी सभी को
दिल की आवाज़ हूं ,  मैं दहां  नहीं हूं ।

गर नहीं आपको , ऐतबार मुझ पर
तुम नहीं मानते , मैं भी हां  नहीं हूं ।

आज़माते मुझे आप लोग हैं क्यों
मैं कभी आपका इम्तिहां  नहीं हूं ।

लोग "तनहा" मुझे देख लें कभी भी
बस नज़र चाहिए मैं निहां  नहीं  हूं ।

 (  खुदा , ईश्वर , परमात्मा , इक ओंकार , यीसु ) 
 

 

जून 11, 2012

POST : 01 कहीं अल्फ़ाज़ सारे खो गये हैं ( ग़ज़ल ) डॉ लोक सेतिया "तनहा "

कहीं अल्फ़ाज़ सारे खो गये हैं ( ग़ज़ल ) डॉ लोक सेतिया "तनहा "

कहीं अल्फाज़ सारे खो गये हैं
तभी खामोश लब सब हो गये हैं ।

तड़पते ही रहे सारी उम्र जो
जगाना मत उन्हें  अब सो गये हैं ।

अदीबों में  नहीं कोई भी उनसा
चढ़ाये रोज़ सूली वो गये हैं ।

सुनाने दास्ताँ अपनी लगे जब
नहीं कुछ कह सके बस रो गये हैं ।

अगर है हौसला करना मुहब्बत
लुटे सब इस गली में जो गये हैं ।

उन्हें फिर भी नहीं रोटी मिली है
जो सर पर बोझ सबका ढो गये है ।

यहाँ कुछ फूल आंगन में उगाते
ये कैक्टस  किसलिये सब बो गये हैं ।

नहीं जाते , रकीबों के घरों में
जहाँ जाना नहीं था , लो गये  हैं ।

मनाते और "तनहा" मान जाते
नहीं फिर क्यों मनाने को गये हैं ।