अगस्त 06, 2017

POST : 700 दिन की गिनती करती हरियाणा सरकार ( क्या ? ) डॉ लोक सेतिया

दिन की गिनती करती हरियाणा सरकार ( क्या ? ) डॉ लोक सेतिया 

अजीब ढंग है गिनती बता रहे हैं , रोज़ विज्ञापन में। आज 6 अगस्त को ईमानदारी के 1016 दिन का विज्ञापन छपा है अख़बार में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटट्र जी की फोटो के साथ। अपने को खुद ही तमगा दे दिया ईमानदारी का। मुझे तो आपकी सरकार के काम तौर तरीकों में रत्ती भर ईमानदारी नहीं दिखाई पड़ी। आपकी तथाकथित सी ऍम विंडो पर की शिकायत ने सारी पोल खोल दी है 27 नवंबर 2015 को की थी अभी खुद ही मैसेज किया दोबारा खोली है क्योंकि बिना समाधान बंद कर दी थी। चलो उसे छोड़ दो आज की है बात , अभी अभी टीवी पर चंगीगढ़ में रात को इक लड़की की कार का पीछा करते और बहुत देर तक परेशान करते पुलिस को की शिकायत पर पकड़े जाने के बाद जब पता चला हरियाणा भाजपा के अध्यक्ष बराला जी के बेटे हैं तब सब बदल गया। धारा 365 और 511 को हटा कर ज़मानत दे दी गई , और मनोहर लाल जी को शर्म नहीं आई बयान देते कि ये उन नेता का नहीं आम व्यक्ति का मामला है और कानून अपना काम करेगा। अगर बात उनके अध्यक्ष की संतान की नहीं किसी और की होती तब उनका रुख क्या होता। बेशर्मी की हद है। 
अगर अखबारी विज्ञापन की ईमानदारी सच है तो फिर मनमोहन सिंह ही नहीं अटल जी की सरकार भी शाईनिंग इंडिया बता रहे थे मोदी जी की ही तरह। जबकि स्वच्छ भारत से लेकर शिक्षा स्वास्थ्य सब की दशा खराब है। अच्छे दिन क्या एक दल की झोली में आये हैं। 

 

कोई टिप्पणी नहीं: