नवंबर 20, 2023

हास्य रस की चौपाइयां - डॉ लोक सेतिया

        हास्य रस की चौपाइयां - डॉ लोक सेतिया

 
सबक सिखाने को इक हस्ती है आई , करना सभी लोग बस नेक कमाई 
अपने दिलों से मिटा कर गहरी खाई , रहो मिल जुल बनकर सब  भाई भाई ।
 
बड़े प्यार से पास सभी को बुलाया , ख़ुदा ने भेजा फ़रिश्ता ज़मीं पे आया 
बंद करवा आंखें सच दिखलाया , सूरत सभी की असली नज़र थी आई । 
 
सबको पाप पुण्य का भय जो दिखाता , खुद उसका नहीं कोई बही खाता 
धर्म बेचता धर्म खरीदता सुबह शाम  , मत पूछो उसकी कैसी है चतुराई । 

विद्यालय का शिक्षक है भाग्य विधाता , पढ़ाई ट्यूशन फीस लेकर पढ़ाता 
चमचों को नकल करवा उत्तीर्ण कराए , शिक्षा से करता रहता है गुरुआई ।
 
डॉक्टर है ये इक सरकारी लगी है जिसे , ड्यूटी पर नहीं रहने की बिमारी 
निजी अस्पताल में उपलब्ध हमेशा है , सबको लूटता हमेशा ही हरजाई । 
 
ऊंची दुकान पर मीठे फीके पकवान , बिकता खूब मिलावटी सामान है 
तोल मोल कर बोलता मधुर बोल , होती तभी दोगुनी से चौगनी कमाई ।  
 
नेता कितना बड़ा चाहे हो छोटा , नहीं कभी भी सगा किसी का होता 
शहर राज्य देश सबका है लुटेरा , फिर भी कहलाता सबका है भाई ।
 
फ़र्ज़ नहीं निभाना उसको है आता , हरदम रहे मौज मनाता इतराता 
कागज़ी महल भी खूब बनाता जाता , हर अधिकारी होता करिश्माई । 
 
दूध है कितना कितना मिला पानी , बड़ी अजब है उसकी भी कहानी 
क्रीम मख़्खन पनीर दूध मलाई  ,  असली क्या नकली की कठिनाई । 
 
इक बाबा बना है बड़ा कारोबारी , गली गली जिसकी दुकान खुलती 
नाम पे उसके सब बढ़िया इश्तिहार  , खुद ही अपनी बजाए शहनाई ।
 
ताज़ी कहकर बासी दे जाये सब्ज़ी , दाम चौगने पर फिर भी सस्ती 
तराज़ू और गिनती में गड़बड़ है ज़रा  , बस नहीं है कुछ भी और बुराई ।
 
नगरपालिका का है इक कर्मचारी , होगा भला वह कैसे कोई अनाड़ी
तीज त्यौहार उपहार की खातिर , होती गली की पूरी तरह सफाई । 
 
सबको आईने सामने बिठा कर , इधर उधर की हर खबर सुनाकर
बाल संवारे ख़िज़ाब लगाए जो , हेयर सैलून पार्लर है अब नहीं नाई ।  
 
पत्नी को है रोज़ सताता जो ,  हरदम दहेज के ताने रहता सुनाता 
माल ससुर का सब खा जाता , बड़ा बेशर्म होता है ऐसा भी जंवाई ।    
 

 
 
   
 
 

1 टिप्पणी: