सितंबर 21, 2018

POST : 910 आग़ पानी को लगानी चाहिए ( ग़ज़ल ) डॉ लोक सेतिया "तनहा"

  आग़ पानी को लगानी चाहिए ( ग़ज़ल ) डॉ लोक सेतिया "तनहा" 

आग़ पानी को लगानी चाहिए
इश्क़ की ऐसी कहानी चाहिए । 

बेवफ़ाई का सिला देना हो गर
बात उनकी भूल जानी चाहिए । 

पत्थरों के लोग घर शीशे के हैं
और क्या क्या मेहरबानी चाहिए । 

आज तनहाई बहुत अच्छी लगी
रुत सुहानी अब बुलानी चाहिए । 

ज़िंदगी भी मौत को है ढूंढती
मौत को भी ज़िन्दगानी चाहिए । 

फ़ाश उनके राज़ होंगे एक दिन
बात दुनिया को बतानी चाहिए । 

झूठ की तक़रीर , सारे कर गये
सच भी "तनहा" की ज़ुबानी चाहिए । 
 

 

1 टिप्पणी: