अप्रैल 20, 2021

ज़िंदगी तू बेवफ़ा क्यों है ( ग़ज़ल ) डॉ लोक सेतिया "तनहा"

    ज़िंदगी तू बेवफ़ा क्यों है ( ग़ज़ल ) डॉ लोक सेतिया "तनहा" 

ज़िंदगी तू बेवफ़ा क्यों है 
मौत भी रहती खफ़ा क्यों है । 
 
बेगुनाहों को सज़ा देना 
इस जहां का फ़लसफ़ा क्यों है । 
 
क्यों इनायत है रकीबों पर 
और हम से ही जफ़ा क्यों है । 
 
तू ही क़ातिल भी मसीहा भी 
बेवफ़ा तुझसे वफ़ा क्यों है ।  
 
ऐतबार सबके मिटा देना 
ये ही "तनहा" हर दफ़ा क्यों है ।  
 

 

1 टिप्पणी:

  1. बहुत सुकून मिला आपका ब्लॉग देख कर| पुराने दिनों की याद आ गई जब चिटठाजगत नाम का वेबसाइट भी हुवा करता था|


    दिल को छू देने वाला लेख|

    जवाब देंहटाएं