सितंबर 16, 2018

तुम बताओ है कहीं ऐसा जहां ( ग़ज़ल ) डॉ लोक सेतिया "तनहा"

  तुम बताओ है कहीं ऐसा जहां ( ग़ज़ल ) डॉ लोक सेतिया "तनहा" 

तुम बताओ है कहीं ऐसा जहां
राजनेता दर्द को समझें कहां। 

जब सितारा टूट कर गिरने  लगा
चुप रहे दोनों ज़मीं औ आस्मां। 

लोग मानेंगे नहीं कोई कभी 
एक नेता आदमी सा था यहां। 

अब किसी से पूछता कोई नहीं
बस्तियों से उठ रहा कैसा धुआं। 

सबको अपनी बात कहनी आ गई
बेज़ुबांनों  की , नहीं कोई   ज़ुबां। 

कर गया कितना अंधेरा मुल्क में
वो जला करता था खुद बन कर शमां। 

कौन था "तनहा" सभी को कर गया
पूछता है धूल से खुद कारवां।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें