जुर्म हम लोग बस एक करते रहे ( ग़ज़ल ) डॉ लोक सेतिया "तनहा"
जुर्म हम लोग बस एक करते रहेअश्क़ पीते गये आह भरते रहे।
किस को झूठा कहें किस को सच्चा कहें
बात कर के सभी जब मुकरते रहे।
रात तूफान की बन गई ज़िंदगी
बिजलियों की चमक देख डरते रहे।
मुख़्तसर सी हमारी कहानी रही
जो बुने ख्वाब सारे बिखरते रहे।
हर कदम पर नये मोड़ आये मगर
हौंसलों के सफर कब ठहरते रहे।
लोग सब प्यार को जब लगे भूलने
कुछ सितारे ज़मीं पर उतरते रहे।
वो सितमगर सितम रोज़ ढाते रहे
और इल्ज़ाम "तनहा " पे धरते रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें