फूल जैसे लोग इस ज़माने में ( ग़ज़ल ) डॉ लोक सेतिया "तनहा"
फूल जैसे लोग इस ज़माने मेंसुन रखे होंगे किसी फ़साने में ।
ज़िंदगी मंज़ूर फैसला तेरा
उम्र बीतेगी उन्हें भुलाने में ।
हर किसी को तो बता नहीं सकते
दर्द बढ़ जाता उसे सुनाने में ।
छेड़ कर बुझती हुई चिंगारी इक
खुद लगा ली आग आशियाने में ।
कोशिशें उसने हज़ार कर देखीं
लुत्फ़ आया और रूठ जाने में ।
तोड़ डाली खेल खेल में दुनिया
फिर ज़माना लग गया बसाने में ।
आप कितना दूर - दूर रहते हैं
मिट गये हम दूरियां मिटाने में ।
छोड़नी दुनिया हमें पड़ी "तनहा"
अहमियत अपनी उन्हें बताने में ।
छेड़ कर बुझती हुई चिंगारी इक
खुद लगा ली आग आशियाने में ।
कोशिशें उसने हज़ार कर देखीं
लुत्फ़ आया और रूठ जाने में ।
तोड़ डाली खेल खेल में दुनिया
फिर ज़माना लग गया बसाने में ।
आप कितना दूर - दूर रहते हैं
मिट गये हम दूरियां मिटाने में ।
छोड़नी दुनिया हमें पड़ी "तनहा"
अहमियत अपनी उन्हें बताने में ।
Shandar ghzl 👌👍
जवाब देंहटाएं