अक्टूबर 12, 2012

POST : 174 हादिसे दिल पे आते रहे ( नज़्म ) डॉ लोक सेतिया

हादिसे दिल पे आते रहे ( नज़्म ) डॉ लोक सेतिया 

हादिसे दिल पे आते रहे
दास्तां हम सुनाते रहे ।

बेगुनाही भी थी इक खता
हम सज़ा जिसकी पाते रहे ।

मौत हमसे रही दूर ही
लाख हम ज़हर खाते रहे ।

हमने सपने संजोए थे जो
ज़िंदगी भर रुलाते रहे ।

तंग आकर करूं ख़ुदकुशी
लोग इतना सताते रहे ।

दिल बहल जाये कुछ इसलिये 
शायरी में लगाते रहे । 
 

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें