कहानी हो ग़ज़ल हो बात रह जाती अधूरी है ( ग़ज़ल )
डॉ लोक सेतिया "तनहा"
कहानी हो ग़ज़ल हो बात रह जाती अधूरी हैकरें क्या ज़िंदगी की बात कहना भी ज़रूरी है ।
मिले हैं आज हम ऐसे नहीं बिछुड़े कभी जैसे
सुहानी शब मुहब्बत की हुई बरसात पूरी है ।
मिले फुर्सत चले जाना , कभी उनको बुला लेना
नहीं घर दोस्तों के दूर , कुछ क़दमों की दूरी है ।
बुरी आदत रही अपनी सभी कुछ सच बता देना
तुम्हें भाती हमेशा से किसी की जीहजूरी है ।
रहा भूखा नहीं जब तक कभी ईमान को बेचा
लगा बिकने उसी के पास हलवा और पूरी है ।
जिन्हें पाला कभी माँ ने , लगाते रोज़ हैं ठोकर
इन्हीं बच्चों को बचपन में खिलाई रोज़ चूरी है ।
नहीं काली कमाई कर सके "तनहा" कभी लेकिन
कमाते प्यार की दौलत , न काली है न भूरी है ।
बहुत खूब
जवाब देंहटाएं