सितंबर 18, 2012

POST : 143 क्या बतायें तुम्हें लोग क्या हो गये ( ग़ज़ल ) डॉ लोक सेतिया "तनहा"

        क्या बतायें तुम्हें लोग क्या हो गये ( ग़ज़ल ) 

                       डॉ लोक सेतिया "तनहा"

क्या बतायें तुम्हें लोग क्या हो गये 
आदमी थे वो सब जो खुदा हो गये ।

सब हमारा ये अंजाम देखा किये
हम हमेशा नई इब्तिदा हो गये ।                                ( इब्तिदा = शुरुआत )

क्या हुआ था हमें , हम नहीं जानते
बस उन्हें देख कर हम फ़िदा हो गये ।

जब सुनाने लगे हम कहानी नई
छोड़ महफ़िल सभी अलविदा हो गये ।

हर नज़र आपको देखती रह गई
आप सब को लुभाती अदा हो गये ।

उनकी नज़रों के सब जाम पीते रहे
वो पिलाते रहे , मयकदा हो गये ।                         ( मयकदा =शराबखाना )

जिनको आया नहीं मांगने का हुनर
अनसुनी रह गई इक सदा हो गये ।                            ( सदा =प्रार्थना )

खुद बनाया  कभी था हसीं   कारवां
छोड़ कर खुद ही "तनहा" जुदा हो गये । 
 

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें