सितंबर 16, 2012

POST : 139 पूछा उन्हें जाना किधर चाहते हैं ( ग़ज़ल ) डॉ लोक सेतिया "तनहा"

पूछा उन्हें जाना किधर चाहते हैं ( ग़ज़ल ) डॉ लोक सेतिया "तनहा"

पूछा उन्हें जाना किधर चाहते हैं
कहने लगे बनना खबर चाहते हैं ।

जिस आशियां को बेच डाला कभी था
अब फिर वही प्यारा सा घर चाहते हैं ।

इस शहर की करते शिकायत सभी से
आ कर यहीं रहना मगर चाहते हैं ।

कुछ भी नहीं चाहा किसी से कभी भी
बस धूप  में कोई शजर चाहते हैं ।      

मांगें जो मिल जाये वही ज़िंदगी से
सब लोग कुछ ऐसा हुनर चाहते हैं ।

खोना पड़ेगा आपको कुछ तो पहले
पाना यहां सब कुछ अगर चाहते हैं ।

मिलते ही जैसे पा लिया था सभी कुछ
"तनहा" वही पहला असर चाहते हैं । 
 

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें