अगस्त 19, 2012

POST : 52 याद तुम्हें करता है कोई ( नज़्म ) डॉ लोक सेतिया

याद तुम्हें करता है कोई ( नज़्म ) डॉ लोक सेतिया

याद तुम्हें करता है कोई
जीते जी मरता है कोई ।

लफ्ज़े-मुहब्बत अपनी जुबां पर
लाने से डरता है कोई ।

दुनिया में इक वो ही हसीं है
इस का दम भरता है कोई ।

सूखे फूल चढ़ा कर कैसी
ये पूजा करता है कोई ।

खुद से तन्हाई में बातें
दीवाना करता है कोई ।

वादा करके भी वो न आया
यूँ भी ज़फा करता है कोई । 
 

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें