शिकवा किस्मत का न करना ( ग़ज़ल ) डॉ लोक सेतिया "तनहा"
शिकवा किस्मत का न करनाग़म से घबरा कर न मरना ।
माना ये दुनिया है ज़ालिम
तुम न इस दुनिया से डरना ।
नफरतों की है ये दल दल
तुम इधर से मत गुज़रना ।
अश्क पी लेना मगर तुम
प्यार को रुसवा न करना ।
तुम न पहचानो जो खुद को
इस कदर भी मत संवरना ।
हो सका न निबाह तुम से
तुम न इस सच से मुकरना ।
Waahh
जवाब देंहटाएं