अगस्त 22, 2012

POST : 70 कहीं न कह दें दिल की बात ( ग़ज़ल ) डॉ लोक सेतिया "तनहा"

कहीं न कह दें दिल की बात ( ग़ज़ल ) डॉ लोक सेतिया "तनहा"

कहीं न कह दें दिल की बात
बन जाये महफ़िल की बात ।

डूब गई अश्कों के
सागर में साहिल की बात ।

मिलती नहीं ये मांगे से
मौत बड़ी मुश्किल की बात ।

एक ज़माना कातिल है
किससे कहें कातिल की बात ।

ज़हन में भूले भटकों के
उतर गई मंज़िल की बात ।

कहीं न लब पर आ जाये 
मदहोशी में दिल की बात ।

पायल की छमछम में भी
होती है दर्दे दिल की बात । 
 

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें